ENG vs PAK 2nd T20I: Shoaib Akhtar slams Pak captain Babar Azam after 5-wicket loss | वनइंडिया हिंदी

2020-09-01 34

Shoaib Akhtar slammed Babar Azam post Pakistan's five-wicket loss to England in the 2nd T20I. Despite making a daunting 195 for 4, the Men in Green failed to defend the target.Akhtar said, "Babar Azam looks like a lost cow to me. He is out there, not knowing what to do.

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान कप्तान बाबर की एक भटकी हुई गाय बता दिया, अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे तो बाबर किसी खोई हुई गाय जैसे लगते हैं। वो मैदान पर जाते हैं लेकिन उनको पता ही नहीं कि करना क्या है। उनको खुद कप्तानी करनी चाहिए, हारे तो खुद हारें, जीते को खुद जीतें। खुद ही फैसला करें वो सुधार ला पाएं, ताकि आगे आने वाले वक्त में उनको बेहतर कप्तान बनने का मौका मिल सके।

#ENGvsPAK #ShoaibAkhtar #BabarAzam